Delhi BJP President Adesh Gupta has written a letter to social activist Anna Hazare urging him to join his party's mass movement against the Aam Aadmi Party. Delhi BJP President Adesh Gupta has written a letter to Anna Hazare alleging the award. Gupta has requested Anna to join the mass movement being run by the Delhi BJP against the corruption of the Aam Aadmi Party government.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को पत्र लिखकर उनसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपनी पार्टी के जन आंदोलन से जुड़ने का आग्रह किया है।दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और काले धन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अन्ना हजारे को पत्र लिखा है। गुप्ता ने अन्ना से अनुरोध किया है कि वो आम आदमी पार्टी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली बीजेपी की तरफ से चलाए जा रहे जन आंदोलन से जुड़कर उनका साथ दें।
#DelhiBJP #AdeshGupta #AnnaHazare